बीसी ने किया मुखिया वह जलसहिया ओं के साथ बैठक
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में मुखिया एबं जल सहियाओं का एसबीएम का साप्ताहिक प्रगति समीक्षा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक हुसैन ने किया। जिसमें एसबीएम के बेसलाइन सर्वे का जिला से प्राप्त सुची का जाँच कर भौतिक सत्यापन किया जाना, शौचालय का प्राप्त आवंटन का, शौचालय निर्माण का ग्रामबार प्रगति समीक्षा करते हुए अगले एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने हेतु सुझाव दिया गया। मौके पर काफी संख्या में मुखिया व जल सहिया उपस्थित थे।