युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। आज दिनांक 20.3.20 को नाला प्रखण्ड से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति ने पांजुनीया पंचायत के नवडीहा ग्राम के पद्मलोचन मंडल के पत्नी का नौ दिन पहले देहांत हो गया,पद्मलोचन मंडल एक दिवांग व्यक्ति होने के नाते उक्त व्यक्ति को सहायता देने के लिए प्र°वि°प्र° ने नवडीहा ग्राम आकर एक हजार रुपए नकद एवं पंचिस कि°लो° चावल दिए मृत पत्नी के शेष कृत्य सम्पन्न के लिए दिया गया।
मुख्य रुप से उपस्थित थे पंचायत समिति सदस्य श्री निरंजन मंडल,मानिक पातर,लालु प्रसाद मंडल,पद्मलोचन मंडल,साधन मंडल आदि।