लोगों को ईविएम एवं वीवीपैट की जानकारी देते बीडीओ महेश्वरी।
✍निजाम खान
नारायणपुर: बुधवार को जामताड़ा जिले के प्रखंड कार्यालय , नारायणपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखंड स्तर पर ग्राम वासियों को ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण देने के लिए सभी प्रखंड में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का वितरण कर दिया गया है ताकि इसके द्वारा लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मशीनी उपकरण के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई और निर्देश दिया कि इस जानकारी को अपने आस पास के लोगों तक जरूर पहुंचाया जाए। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गांव हर एक व्यक्ति इस मशीन से परिचित हो और कोई अनभिज्ञ न रहे । जिससे मतदान के समय किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न आए । इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी, ग्रामीण लोग एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।