ईविएम व वीवीपैट की जानकारी देते पदाधिकारी।
निजाम खान
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड के सालूका स्थित विद्यालय में बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज तथा कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से लोगों के बीच ईविएम तथा वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया।लोगों को बढ़चर मतदान करने की अपील भी की गयी।कहा कि आपका एक ही वोट का काफी महत्व है।