बीडीओ और थाना प्रभारी ने बूथ केंद्रों का किया भौतिक निरीक्षण, मतदान करने के प्रति लोगों को किया जागरूक
कुंडहित/जामताड़ा: रविवार को कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज और कुंडहित थाना प्रभारी भैया संजय कुमार नाथ साह ने संयुक्त रूप से आगामी आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया ।बता दें अंबा ,सियारसूली, सिमुलकुंदा,रामपुर, सपसपिया,सालुका,बाघासोला, चंद्रवाद सहित विभिन्न बूथ केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमें बिजली ,रैंप,शौचालय की स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर बीडीओ ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील किया। बीडीओ ने कहा कि किसी के बहकावे में मतदान नहीं करना है। मतदाता की जिन्हें इच्छा होगी उन्हें वह वोट देकर उम्मीदवार चुन सकते हैं। साथ ही कुंडहित थाना प्रभारी भैया संजय कुमार नाथ साह ने कहा मतदान करना अपना एक अधिकार है ।इस अधिकार को समाज के वैसे लोग जिसका 18 साल पूरा हो गया है उसको इस्तेमाल करना चाहिए। कहा कि मताधिकार का प्रयोग किसी के दबाव में नहीं करना है ।अगर कोई किसी उम्मीदवार के प्रति वोट डालने को दबाव डालते हैं तो वे इसकी सूचना थाना प्रभारी को दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी।