धीरज कुमार की रिपोर्ट
पटना ,बिहार : बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभल नही रही है और वह इधर से उधर ध्यान भटका रहे हैं। वहीं मणिपुर घटना का जायजा लेने गई विपक्ष की टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वहां का जायजा लेना समाप्त हो गई होगी तो इनको अररिया दरभंगा कटिहार के साथ पश्चिम बंगाल राजस्थान ऐसे तमाम जगहों पर भी जाना चाहिए। यह सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। वहीं उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास के बयान पर कहा कि बीजेपी अब नीतीश कुमार से कोई समझौता नही करेगी उनकी व्यक्तिगत बात हो सकती है। लेकिन बीजेपी के नीतीश कुमार का वापसी कभी नहीं हो सकता है।