लड्डू मंगोतिया का मेडिकल , क्वारंटाइन की संभावना
जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर किये गये लॉकडाउन के बीच स्पा संचालित करने के मामले को लेकर बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस तरह उसके मालिक राजीव दुग्गल पर भी शिकंजा कसा जा रहा है, जिसमें उनके खिलाफ लॉकडाउन के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन करने के अलावा उनके खिलाफ अनैतिक कार्य करने के लिए भी मुकदमा दायर किया जा रहा है. इसके अलावा पकड़े गये लड्डू मंगोतिया का मेडिकल जांच की जा रही है. लड्डू मंगोतिया के साथ पकड़े गये दो और लोगों का भी हेल्थ चेक अप किया जा रहा है.
यह संभव है कि उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई के साथ ही उनको क्वारंटाइन भी किया जा सकता है. वहीं, होटल अलकोर में जो जांच की गयी है, उसमें एक लड़की बरामद की गयी है, जो कोलकाता की रहने वाली बतायी जा रही है. वह 23 मार्च से उसी होटल में रह रही है. वह किस मकसद से अकेले ही होटल में रह रही थी. इसके अलावा कौन लड़कियां भागी है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. होटलों के हरेक कमरे की जांच की गयी है.इस बीच राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई किया जाना चाहिए. होटल मालिक के खिलाफ ही कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि होटल मालिक ही इसमें ज्यादा दोषी है, जो अनैतिक काम करा रहा था. इस मामले में मंत्री चंपई सोरेन के दबाव के बाद ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई है और कार्रवाई शुरू की है. हालांकि, मीडिया ने भी इसको लेकर काफी दबाव बनाया, जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई दूसरे दिन नये सिरे से शुरू हुई है. वैसे खुद जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे इस मामले में सोच समझकर पारदर्शी तरीके से कदम उठाने की कोशिश कर रहे है ताकि पुलिस पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठ सके.