12072 किफ़ायती आवासों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जमशेदपुर के शहरी बेघरों को किफायती आवास मुहैया करवाने के लिए प्रस्तावित बिरसानगर और बागुनहातु आवासीय परियोजनाओं का औपचारिक शिलान्यास आगामी 23 फ़रवरी को मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। उक्त आवासीय परियोजनाओं के तहत बिरसानगर में 9592 तथा बागुनहातु में 2480 किफायती फ्लैट्स का निर्माण होना है। दोनों निर्माण योजनाओं को लेकर पहले ही निविदा प्रकाशित की जा चुकी है।
मुख्य आयोजन बिरसा नगर में
उक्त शिलान्यास का मुख्य आयोजन बिरसानगर स्थित प्रस्तावित साईट पर किया जायेगा। जिसमें बड़ी संख्या में लाभुकों, जन प्रतिनिधियों, विभाग और जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
शिलान्यास स्थल को देखा
नगरीय प्रशासन निदेशालय की तरफ से नोडल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल तथा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार के साथ शिलान्यास स्थल का मुआयना किया।