वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को भी अधिकारियों ने अभियान चलाया। इसके तहत लक्ष्मीपुर गांव निवासी बंगाली ठाकुर की पत्नी कौशल्या देवी के घर में जांच की गई। इसमें मीटर के मेन लाइन से टैपिंग कर घरेलू कार्य के लिए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इस आरोप में उनपर 13 हजार 78 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है। पूर्व से भी उनपर 12 हजार 366 रुपए बिजली बिल बकाया है। उनके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेगूसराय ग्रामीण के कनीय अभियंता रोहित राज,सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक विवेक कुमार सिंह और मानव बल गौरव कुमार शामिल थे।