रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां।
नाला (जामताड़ा)
आज दिनांक 7,2,2020 को नाला प्रखंड के अंतर्गत पांजुनीया पंचायत के पांजुनीया ग्राम में दो घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया ।घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है ।बताते चलें सिद्धेश्वर मंडल एवं परेश चंद्र मंडल के ने कहा कि उनके घर पर आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया । दोनों व्यक्तियों से आग लगने के कारण पूछने पर बताया कि बिजली से शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। घर में कीमती सामान रखा हुआ था। वह सब जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि लाखों की संपत्ति घर में रखा हुआ था। ग्रामीणों ने कहा अग्निशमन के गाड़ी पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन ग्राम वासियों को जैसे आगजनी का खबर मिला। तुरंत आग बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर लग गया। एवं कुछ हद तक आग को काबू मे लाया। अग्निशमन के गाड़ी आने तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
अंत में आग पर काबू पाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।