रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय सीएमजे कॉलेज दोनवारीहाट में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय निदेशक निदेशालय पटना तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देश पर योजना की कॉलेज इकाई द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रधानाचार्य डा रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में बेटियों की समान भागीदारी तथा इसके लिए देशभर में लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। समाज निर्माण में महिलाओं के पुरुषों के बराबर योगदान की चर्चा करते उन्होंने कहा कि सशक्त समाज निर्माण के लिए बेटियों की समान भागीदारी जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस अवसर पर रैली और संगोष्ठी के आयोजन को उन्होंने एक क्रांतिकारी बताया। सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज कुमार ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवताओं के निवास होता है और समाज की दृष्टि बदलने से सृष्टि बदल सकती है। उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा, लिंग अनुपात तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अलग-अलग तरह के अभियान चलाये जाने की आवश्यकता बताते कहा कि लिंग भेद के कारण महिलाओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस एम मिश्रा ने बेटियों की सुरक्षा से ही परिवार, समाज और देश का विकास संभव बताया। उन्होंने कहा कि एक बेटे के विकास से एक व्यक्ति का विकास होता है जबकि एक बेटी के विकास से समूचे परिवार का विकास हो जाता है। सहायक अमित कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को देश की बेटियों की आने वाली जिंदगी को सुधारने वाला आन्दोलन बताया। उन्होंने कहा कि इससे आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनेगा। इस इस अवसर पर अभिमन्यु झा, विनोद कुमार , सरोज कुमार, वीरेंद्र जी, बलराम जी, अनिल जी एवं स्वयंसेवक ओम कुमार, भरत कुमार, आशुतोष कुमार समेत कॉलेज के अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।