दिनांक 31 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार को भोजपूरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष श्री अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि बाबर खान जैसे लोग अब तक इस देश मे है यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है,जिनके ऊपर दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज है इससे पूर्व भी बाबर खान द्वारा लोकतंत्र पर हमला कर एवीएम मशीन भी तोड़ा गया है ,ऐसे नेताओं पर अविलम्ब रासुका लगे और गिरफ्तारी हो जो सदैव देश तोड़ने देश की अखंडता और एकता पर चोट किया है जिह्वे कैसे प्रसाशन ने अनुमति दे दिया है आज के भाषण में भी वैसे मंच पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जो इस शहर की आपसी एकता और सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करते है , प्रेस के माध्यम से श्री तिवारी ने बाबर जैसे लोगो को चेतावनी दी कि समय से पूर्व हिदुओं के प्रति अपनी धारणा बदल लें अन्यथा भोजपुरी नव चेतना मंच आपका मुह तोड़ जबाब देने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी ,बाबर जैसे लोग आज होडिंग लगाया गया जिसमें खुलेआम हिन्दू समाज को देशद्रोही शाबित करता है जो हिन्दू समाज कतई बर्दाश्त नही करेगी,जिसे हमने विरोध स्वरूप स्वयम उस होडिंग को फाड़ दिया ..!!