बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग इलाके में स्थित आरपीएफ बैरक से सटे मीट दुकान पर आज दिन के करीब 12:30 बजे दो अपराधियों ने रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की गोलियों की तर तर आहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी मच गई मीट दुकानदार बलवीर सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी बी डी पाठक समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचा घटना स्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है हालांकि पुलिस ने घटना के संबंध में अभी कोई बयान नहीं दिया है स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बलवीर सिंह खसी के मीट की दुकान चलाता है सोनू एंथोनी और संतोष तिवारी गुरुवार को 12:30 बजे उसकी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी की मांग की बलवीर सिंह ने जब रंगदारी देने से इनकार किया तो उनके बीच हाथापाई की नौबत आई उसके बाद फायरिंग शुरू हो गई बलवीर सिंह किसी तरह वहां से भागकर निकला और बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है पुलिस का मानना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गोली चालन की घटना की सही सही जानकारी मिल पाएगी