*बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस के केबुल शॉट की फॉल्ट की पहचान हुई*
*ओभर फ्लो वाला पानी आथा घर में पहुंच रहा है तो आधा कर में नहीं आपूर्ति हो पा रही है*
*कल तक नया केबल लगा कर ठीक कर दी जाएगी*
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी पंप हाउस का केबुल शॉट हो गया है। नया केबुल लगाई जाएगी। तब जाकर पानी आने की संभावना है। हालांकि आज भी टंकी में पूर्व से भरा ओभर फ्लो वाला पानी रोड नंबर 1, 2, 3 में आपूर्ति नहीं हुई वही 4, 5, 6 के डाउन वाले घरों में पानी आई है।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि रोड नंबर 1, 2 , 3 में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोग अपने नजदीकी चापाकल से पानी भर कर अपना जरूरी कार्य किए। श्री गुप्ता ने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। कल तक मरम्मति का कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है।