बागडेहरी/जामताड़ा:नयी पेंशन के विरोध में गुरूवार को उत्क्रमित पल्स टू उच्च विद्यालय बागडेहरी में एनपीएस कर्मीयों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।यह विरोध प्रदर्शन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथीलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में किया गया। सभी कर्मी के सिर पर टोपी में पुरानी पेंशन मेरी हक़ है लिखा हुआ देखने को मिला।मौके पर एनपीएस कर्मीयों ने संयुक्त रूप से कहा कि पुरानी पेंशन के लिए कर्मीगण सबकुछ न्योछावर करने का तैयार है।कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तबतक ना खुद चयन से रहेंगे और ना सरकार को चैन से रहने देंगे।कहा कि आज विरोध प्रदर्शन का अंतिम तीसरा दिन था।मौके पर राज्य प्रवक्ता कृत्यानंद झा, सुखेन मान्ना, आनंद प्रसाद लायक सहित काफी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।