बागडेहरी/जामताड़ा: शुक्रवार को बागडेहरी थाना के आदर्श थाना प्रभारी भास्कर झा ने थाना क्षेत्र के सटकी,बिक्रमपुर,कालीपाथर,पांचकुड़ी,आकना,थालपोता सहित विभिन्न गांवों में जाकर क्षेत्र भ्रमण कर गश्ती किया।गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर गांव की स्थिती को जाना।थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार दिक्कत होती है तो वह सूचीत करे।शीघ्र ही समस्या का समाधान करने में पुलिस तत्पर है।कहा कि पुलिस-पब्लिक के संबंध से समाज शांतिपूर्ण माहौल में रहेगा।थाना प्रभारी ने कहा कि जामताड़ा एसपी अंशुमण कुमार का भी सख्त निर्देश है कि पुलिस-पब्लिक का बेहतर संबंथ स्थापित रहना चाहिए।थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि थाना में 26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तलन किया जायेगा।जिसमें सभी सादर आमंत्रीत है।वही थाना प्रभारी ने जुमे की नमाज़ के बाद नमाजीयों से हाथ मिलाया व गले लगा।थाना प्रभारी ने कहा कि हिंदु-मुस्लिम सब भाई-भाई है।कहा कि जातपात कहके कोई चीज़ नही है।यह सब लोगों की गलतफहमी है।कहा कि दुनिया में मनुष्य में मात्र दो ही जात है।एक स्त्री और दूसरा पुरुष।
बागडेहरी थाना प्रभारी ने गांवों में गस्ती कर लोगों को गणतंत्र दिवस पर आने की दिया न्योता
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article सीएम साहब मेरी इलाज कराये,मैं जिना चाहता हूं:पंसस