जामताड़ा:बीते दिनों बागडेहरी के वारलेस ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रविवार को कुंडहित सर्किल क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत तथा बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने संयुक्त रूप से बागडेहरी थाना परिसर तथा थाना के बिल्डिंग परिसर सहित 200 मीटर दायरे को सील कर दिया गया।वही प्रशासन द्वारा थाना परिसर व बिल्डिंग को सेनीटाइज किया गया।इस संबंध में इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत ने कहा थाना प्रभारी सहित दो जमींदार, एक एसआई ,4 सिपाही ,4 हवलदार, 4 चौकीदार ,1 वाहन चालक को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया ।श्री भगत ने कहा अभी फिलहाल थाना का कामकाज बाधित ना हो इसके लिए एसआई राधा कुमार प्रभार में रहेंगे।3 फोर्स भी दिया गया है और भी दिया जाएगा। वही विशेष परिस्थिति में भी दी फोर्स दी जाएगी। कहा कि अभी थाना क्षेत्र के लोगों की परेशानी ना हो इसके लिए उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी थाना का कामकाज चलाया जाएगा।
बागडेहरी थाना को प्रशासन ने किया सील,थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मी को किया गया हम क्वॉरेंटाइन
Previous Articleसही कागजात नहीं पाने पर 4 बाइक को डीटीओ ने थाना को किया सुपुर्द
Next Article जानिए महत्वपूर्ण खबरें