बैंक के बाहर प्रदर्शन करते हैं ग्राहकगण।
✍निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: गुरुवार को बागडेहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों ने एटीएम विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर विभाग के प्रति विरोध जताया।बताते चले स्थानीय लोगों ने कहा कि बागडेहरी एसबीआई का एटीएम हटाया जा रहा है।कहा आज ही एटीएम हटाया जा रहा है।इसके लिये एटीएम को ले जाने के लिये गाड़ी भी आयी है।ग्राहकों ने एटीएम नही जाने देने के लिये अड़े थे।ग्राहको अड़िंग रहने के लिये शिव मंदिर में खिचड़ी भी बनाया।पूरा दिन भर लोग एसबीआई के बाहर अडिंग थे।लोगों का एक मांग मूंह पर कि एटीएम को बागडेहरी से हटने नही देंगे।इसके लिये ग्राहक सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए तैयार दिखे।इसको लेकर लोगों ने विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही लिखीत रूप से बैंक के शाखा प्रबंधक जोनशन तिरकी को एटीएम को रहने के लिए आवेदन दिया।ग्राहकों ने आवेदन में लिखा है कि बागडेहरी एसबीआई का एटीएम हटा देने से आमजनों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा।लिखा है कि बागडेहरी से कुंडहित एसबीआई स्थित एटीएम की दूरी लगभग 24 कलोमीटर है।जिससे आम लोगों के लिये खासकर भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा।गौरतलब है कि बागडेहरी से एटीएम हटा लेने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।बता दे बागडेहरी से कुंडहित आने जाने के लिये कोई साधन नही है।वही मुड़ाबेड़िया,बनमारा,छोलाबेड़िया,पाटजोर सहित आदि गांवों के लिये कुंडहित एटीएम आने के लिये लगभग 30-35 किलोमीटर दूरी का सामना करना पड़ेगा।
इन गांवों के लोग मुख्य रूप से एटीएम पर है निर्भर:बागडेहरी,जनार्दनपुर,माड़भांगा,मुड़ाबेड़िया,बिक्रमपुर,अंबा,गायपाथर,छोलाबेड़िया,सुद्राक्षीपुर,नवडीहा,लायकापुर,चंद्रवाद,काठीजोड़ीया,चुहादाहा,सिकंदरपुर,आगयशोला,चाकलताथोल,सिरीसबाद,भीमपाड़ा,पाटजोर,निजमानधारा,जगन्नाथपुर,कुमरपुर,बड़ा आकना,सगुनीबासा,थालपोता,जामबाद,किस्टोबांधी सहित सैकड़ों गांवों के लोग एटीएम पर मुख्य रूप से निर्भर है।ग्राहक मंटू माल,छोटन राय,रथीन पाल,राजेश चौधरी,राहुल राय,जीत चौधरी,अशोक चौधरी,अभीजीत घोष,राजीव पाल,उद्दीप पाल,प्रदीप पाल,मलय सिंह,प्रदीप खा,अजय चौधरी,संजीत घोष,समीत राय,अशोक पातर सहित लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त से बागडेहरी में एटीएम रहने की मांग किया है।
क्या कहते है अधिकारी:
विभाग का आदेश है कि बागडेहरी एटीएम को हटाने की।विभाग के निर्देशानुसार एटीएम को आज हटाया जायेगा।एटीएम को रहने देने की ग्राहकों ने आवेदन दिया है।अभी फोन पर ग्राहकों की मांग को एटीएम चैनल मैनेजर को कहा गया है।
जोनशन तिरकी,शाखा प्रबंधक,एसबीआई,बागडेहरी।