बलिया, बेगूसराय : थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 गैस एजेंसी के समय बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी हुए जख्मी दरअसल बेगूसराय के महना निवासी 25 वर्षीय युवक विकास कुमार पिता विक्रम पंडित अपनी पत्नी आशना कुमारी को 12वीं कक्षा की परीक्षा दिलवाने के लिए अपने ससुराल बलिया के रास्ते मोटरसाइकिल से जमालपुर जा रहा था जिस क्रम में बलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 गैस एजेंसी के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया जहां मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी दोनों ही जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में बलिया अस्पताल लाया गया. वहीं इस दुर्घटना में युवक विकास कुमार को सिर में काफी चोट लगी है इलाज में जुटे चिकित्सक ने बताया कि युवक को सिर में काफी गहरी चोट लगी हुई है जिसे इलाज किया जा रहा है वही बेहतर इलाज के लिए युवक को बेगूसराय रेफर किया जाएगा साथ ही युवक की पत्नी को भी चोट लगी है जिसका इलाज किया गया है वही अस्पताल में मौजूद कर्मियों के द्वारा जख्मी युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी.