कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखंड स्थित थाने के प्रांगण में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया।थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच मनाने की अपील लोगों से किया. वहीं बीडीओ ने
बैठक में आए हुए सभी पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत गृह विभाग के द्वारा जारी छह फरवरी तक के गाइडलाइंस के आदेशानुसार सरस्वती पूजा करने की बात बताये की अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसके नए नए वेरिएंट आ रहे हैं वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है. इसकी जानकारी मिलने पर पूजा समिति के ऊपर करवाई की जाएगी. साथ सार्वजनिक स्थल पर पूजा का आयोजन नही करने और अश्लील गाना नही बजाने का भी निर्देश दिए है ।उक बैठक में पुलिस पदाधिकारी कुमार भुवन, मुखिया पुष्पा देवी, दिलीप सिंह, मुखिया राम प्रवेश साहू राम चन्द्र प्रधान, ब्रजेंद्र सिंह मुरारी पूर्व मुखिया, कंचन सिंह,मनोहर अली, गोपाल सिंह,मुना यादव,सरपंच मो0 असलम,मोहन सिंह ,रतन सदा ,ब्रजभूषण यादव विद्यानन्द राय,सिंघेश्वर यादव,अशोक मुखिया, अनिल पासवान,छोटेलाल पासवान प्रिंस सिंह के अलावे कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे