विजय भारती की रिपोर्टर
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के ह्रदय स्थल से गुजरने वाली बलान नदी हुआ ओवर फ्लो, जिसके कारण उक्त नदी के किनारे बसे सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे बाढ़पीड़ितों के सामने भुखो मरने की नौबत आ गई है। प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित बलान नदी पर अवस्थित मिसर पुरा बांध विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ओवर फ्लो होने के कारण बाढ़ का पानी सतराजेपुर तथा लखनपुर के दर्जनों घर को अपने आगोश में ले लिया है। जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं पशुओं के रहने और चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है।
सतराजेपुर के लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए है। लखनपुर जाने वाली सड़क को रौंदते हुए पानी समस्तीपुर होते हुए अतरुआ वहियार जा रहा है।इधर लगभग एक सप्ताह से मल्हीपुर अतरूआ सीमा पर अवस्थित बांध ओवर फ्लो होकर अतरूआ मल्हीपुर मार्ग को रौंदते हुए पानी निकल रही है जिस बांध को निरीक्षण करने पूर्व में स्वयं केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह अधिकारीयों के साथ पहुंचे थे जिसका परिणाम ढाक के तीन पात निकला था।आज उसी बांध के ओवर फ्लो होने से अतरुआ के दर्जन भर घर के लोग बाढ़ को झेल रहे हैं। तथा मक्का तथा पशु चारे को बर्वाद करते हुए अतरुआ वहियार जा रहा है पानी।जो वहियार महीनों से डुबा हुआ है।
बाढ़ के कारण अतरुआ निवासी रामोतार चौधरी का लहलहाता पलवल की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गया है, वहीं लखनपुर पंचायत स्थित पिलुआही और बसही में भी बांध पर पानी का दबाव बना हुआ है। सोमवार को सूचना पाकर अंचलाधिकारी वीणा भारती लखनपुर आई और औपचारिकता पूरी कर चले गए।अपनी समस्या को लेकर बाढ़ पीड़ित आशा भरी निगाहों से प्रशासन की बाट जोह रहे हैं।नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आगे और परेशानी बढ़ने की परवल संभावना है।