मेराज आलम की रिपोर्ट
बरौनी, बेगूसराय :लगातार शराबबंदी पर जो कानून बन रहा है वह एक सिक्का भी कानून साबित हो रहा है जहां बीते दिन शिक्षा विभाग के द्वारा एक नोटिस निकाला गया कि बिहार में अब शिक्षक शराब को ढूंढ कर इसकी सूचना उत्पाद विभाग को देगी वही जब ट्रेन से शराब को बरामद किया जाएगा तो इसकी सूचना कौन देगी बताते चलें कि आज बरौनी जंक्शन पर फिर 111 देसी शराब बरामद किया गया है जो लावारिस हालात में मिला है बताते चलें कि रेल थाना बरौनी के सहायक अवर निरीक्षक जय राम के द्वारा सात दलबल के सहयोग से रेलवे जंक्शन बरौनी पर विधि व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आज 8:10 में प्लेटफार्म संख्या 8:00 पर खरी ट्रेन संख्या 13043 हावड़ा रक्सौल सप्ताहिक एक्सप्रेस के बोगी संख्या D5 चेकिंग के क्रम में आगे वाले शौचालय के अंदर से लावारिस हालात में दो लाल रंग का प्लास्टिक बोरा बरामद किया गया दोनों बोरे के संबंध में यात्रियों से पूछने पर यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया तत्पश्चात दोनों इस बोरे को दल बल के सहयोग से प्लेटफार्म नंबर 8 के पूर्वी छोर फुट ओवर ब्रिज के पास उतार कर विधिवत तलाशी होने पर अंदर से कुल 111 देसी शराब का बोतल बरामद किया सभी शराब की बोतल झारखंड निर्मित थी जिसका वजन मां अपने पर 33 लीटर 300 मिली लीटर बरामद हुआ इसकी जानकारी बरौनी रेल थाना जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने दी लावारिस अवैध शराब बरामद होने के आधार पर उक्त पदाधिकारी द्वारा रेल थाना बरौनी आकर शराब को अवैध तस्करी के विरोध एक लिखित आवेदन दिया जिसके आधार पर रेल थाना बरौनी कांड संख्या 37/22धारा (क) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम दो हजार अट्ठारह दर्ज किया गया एवं जांच की जा रही है।