जामताड़ा: इन दिनों नाला प्रखंड क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।इससे आमजन काफी परेशानी के शिकार हो रहे हैं ।खासकर गरीब गुरवे लोगों के लिए बढ़ते मच्छरों का प्रकोप काफी जानलेवा साबित हो रही है । गरीब -गुरबे लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं उनके बचाव को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कारगर पहल नहीं की गई है । विदित हो कि रात की तो बात दूर दिन से ही मच्छरों का प्रकोप जारी है । मालूम हो कि गांव कस्बे क्षेत्र में लोगों को इन विषैले मच्छरों से काफी परेशानी हो रही है वहीं विभिन्न चौक चौराहों में गली कस्बे के गंदगी स्थलों पर किसी प्रकार की कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी तीव्र गति से बढ़ रहा है। फल स्वरुप खासकर गरीब गुरवे लोगों के लिए यह काफी परेशानी का सबब बन गई है ।विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना चाहता हूं कि गांव कस्बे गलियों में प्रशासन द्वारा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए ताकि गरीब गुरवे लोग विभिन्न प्रकार के होने वाले संक्रामक बीमारी से बच सकें। उक्त बातें समाजसेवी गणेश चंद्र मित्रा कह।