बच्चे की पढ़ाई के प्रति चिंतित है अनुराग के पिता
कदमा अनिल सूर पथ के मनसा पथ निवासी अनुराग कुमार ने जैक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है अनुराग एक गरीब परिवार से हैं उसके पिता कपड़ा आयरन करते हैं उसकी मां गृहिणी है अनुराग पढ़ने में काफी तेज है अपने पापा के साथ कपड़ा आयरन करने में मदद करता है राशन की दुकान में पार्ट टाइम जॉब करता है इतनी कठिन परिश्रम के बाद वह आगे पढ़ना चाहता है उसका सपना है वह आगे जाके डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने का अनुराग की दो बहन है मां प्रमिला देवी पिता का नाम लक्ष्मण रजक बहन सिंपी और मम्मी है रिजल्ट देखने के बाद समाजसेवी मीरा तिवारी की नजर इस होनहार बच्चे पर पड़ी और उन्होंने उसके पिता को यथासंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है साथ ही साथ मीरा तिवारी ने लोगों से अपील की है कि इस बच्चे का पढ़ाई सुचारू रूप से चले इसके लिए जमशेदपुर के स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है