पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को हटा दिया गया है। मुख्य सचिव फिलहाल गृह सचिव का काम देखेंगे।
खबरों के अनुसार कल रात 10 बजे के बाद से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने से भी नाराज है।
शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही बंगाल में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है और बीजेपी और टीएमसी हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव होना है।
दमदम, बशीरहाट, बारासात, जयनगर, मथुरापुर, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, साउथ और नार्थ कोलकाता में कल 10 बजे से मतदान तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है।