पेरिस. फ्रांस के नीस शहर में संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
हमलावर ने नोट्रे डेम चर्च के पास चाकूओं से हमला किया है. इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से फ्रांसीसी रिवेरा शहर के केंद्र से दूर रहने की अपील की है. जबकि पेरिस में मंत्रालय में एक संकट बैठक बुलाई गयी है.
फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि पुलिस का अभियान चल रहा है और लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. फ्रांसीसी एंटी टेररिज्म प्रासीक्यूटर को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.