प्लस टू बागडेहरी में शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
वर्ष 2007 में शिक्षा मंत्री के द्वारा आनंद प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया है
बागडेहरी/जामताड़ा: गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी में विद्यालय के शिक्षक आनंद प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि काफी गौरवान्वित है कि आनंद प्रसाद बिना दाग लिए आज कर्मभूमि से जन्म भूमि की ओर जा रहे हैं ।कहा श्री सिंह के सेवानिवृत्त होने पर एक तरफ जहां दुख है वही खुशी भी कि व कभी भी अपने कर्तव्य में आलसी नहीं दिखाया। हमेशा कर्तव्य के प्रति निष्ठावण रूप से कार्य किया है ।विदाई समारोह के दौरान श्री आनंद प्रसाद सिंह, उपस्थित शिक्षकगण, विद्यार्थी गण तथा समाज के बुद्धिजीवीगन भावुक हो गए। मौके पर मंच का संचालन सुखेन मन्ना ने किया। मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी माधव चंद्र महतो, प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार पांडे ,सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू ,जगन्नाथ बावरी, अंबिका प्रसाद लायक, तापस राय ,बुल्टी चौधरी आदि मौजूद थे।
आनंद प्रसाद सिंह का सफर:
राष्ट्र संवाद से आनंद प्रसाद सिंह ने कहा 27 मई 1988 को नाला प्रखंड के देव जोड़ विद्यालय में सेवा दिया जहां 2001 तक दिया ।वहीं 2001 से 2004 तक आंकना में सेवा दिया। 2004 से 2019 तक अंबा में अपना सेवा दिया ।इसके बाद 2019 में प्लस टू विद्यालय बागडेहरी में सेवा दिया। जहां इनकी सेवानिवृत्त हो गई। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2007 में उन्हें शिक्षा मंत्री के द्वारा 10000 रूपये का चेक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।