निजाम खान
कुंडहित(जामताड़ा): प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।आपको बता दें मामला कुंडहित थाना क्षेत्र की है।मृतका के भाई इस संबंध में कुंडहित थाना में लिखित रूप से आवेदन दिया है।आवेदन में लिखा है कि उसकी 20 वर्षीय बहन गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिसका कारण है कि वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जामताड़ा गई थी वहां महेशमुंडा के गांव के राहुल मंडल से मुलाकात हुई। तब से उन दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था ।दोनों मिलकर आपस में कई फोटो भी खींचा था। 30 जून को दोनों का आपस में खींचा हुआ फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दिया गया। जब यह फोटो फेसबुक पर देखा तो यह बात मृतका के भाई ने अपनी बहन को बताया।लड़की ने शादी करने के लिए इच्छा जताई ।मृतका के भाई ने कहां कि उन्होंने अपनी बहन के रिश्ता के लिए आरोपी के गांव 5 जुलाई को गया तो घरवाले और लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया।लिखा है जब से उनकी बहन फेसबुक पर वायरल फोटो को देखा तब से उसका दिमाग ठीक नहीं था। मृतका के भाई ने लिखा है कि जब शादी से इंकार की बात को मृतिका को बताया गतब मृतिका का मन और भी विचलित हो गया।आवेदन में मृतका के भाई ने साफ-साफ लिखा है कि उनकी बहन की मौत का कारण महेशमुंडा गांव के निवासी राहुल मंडल ही है। उन्होंने लड़का का मोबाइल नंबर भी आवेदन पर लिखा है 86370 32 647 .इस संबंध में मृतका के भाई ने पुलिस प्रशासन से आरोपी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह ने कहा की लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 31/20 दर्ज कर ली गई है ।वहीं शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।