सुभाष साव की रिपोर्ट
शिकारीपाड़ा(दुमका): राजबाँध के स्वास्थ केंद्र के सामने शाम5बजे दो मोटर साईकल के टक्कर से एक युवक सरसजोल निवासी महादेव मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको तुरंत पश्चिम बंगाल के सिउड़ी ले गया और दूसरे मोटर साईकल में चार सवारी कोलाहबदर के निवासी में एक 3माह के शिशु का कुछ नही और तीनो में से एक का हाथ मे चोट लगा और बाकी दोनों हल्के रूप से घायल हुआ।