*प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी सोमवार या मंगलवार (आज या कल) करेंगे लॉक डाउन टू की घोषणा।*
लॉक डाउन के बाद लॉक – इन की है तैयारी
रेड जोन ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बट सकते हैं राज्य और जिला
1) रेड जोन: ऐसे राज्य जहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस है, वहां जारी रहेगा पूरी तरह लॉक डाउन।
2) ऑरेंज जोन: जिस राज्य में कोरोना के काफी कम मामले हैं और कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है ऐसे क्षेत्रों में फसलों को काटने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दी जा सकती है अनुमति।
3) ग्रीन जोन: राज्य के ऐसे जिले जहां कोरोना का कोई मामला नहीं आया है वहां पर कुछ उद्योगों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है ।