प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने मृतक के परिजन को चार लाख का मुआवजा दिलाने की घोषणा किया
जामताड़ा: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने घोषणा की है कि कुंडहित थाना क्षेत्र के गढ़शिमला में हिंगलो नदी की बाढ़ में डूबे मृतक सुखदेव गोराईं के परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा। श्री प्रभाकर ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री कार्यालय से मुआवजा के संबंध में बात हो चुकी है। श्री प्रभाकर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों को सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास कृतसंकल्प हैं।श्री प्रभाकर ने कहा कि इससे पूर्व भी कुंडहित में सर्पदंश के कारण मरे दो बच्चों को उनके पहल पर मुख्यमंत्री ने 50-50 हजार का मुआवजा दिया है।
श्री प्रभाकर ने स्व गोराईं की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और फोन पर मृतक के सुपुत्र विप्लव गोराईं के साथ बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। भाजपा कुंडहित मंडल के महामंत्री विपद वरण खां, युवा मोर्चा के सजल दास और अशोक लायक भी गढ़शिमला पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बँधाया।उल्लेखनीय है कि अम्बा के पास हिंगलो नदी में कल अचानक बाढ़ आ जाने के कारण स्व. गोराईं की डूब कर मौत हो गई थी। उसकी लाश कल काफी खोजबीन के बाद नहीं मिल पाई थी। आज उसका शव मिल पाया।