चाकुलिया नया बाजार स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष अग्रवाल के आवास पर गुरूवार 3 अगस्त प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि 3 अगस्त को टॉउन हॉल परिसर में प्रखंड के 23 उच्य विधालयों में से 93 मैट्रीक एंव इंटर के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कस्तुरवा विद्यालय एंव मनोहरलाल हाई स्कूल के इंटर की छात्र छात्राएं शामिल है। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी। उन्होंनें बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान पहला, दुसरा कथा तिसरा स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों लैपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ गोस्वामी ने बताया कि 93 प्रतिभावान विद्यार्थियों में 37 छात्राएं शामिल है। इस दौरान गोस्वामी ने बताया कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना अति आवश्यक है। यह प्रोत्साहन छात्र-छात्राओं को और भी कड़ी मेहनत के प्रति प्रेरित करता है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का यह पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और प्रखंड की शिक्षा में व्यापक सुधार ला सकता है। टर गोस्वामी ने कहा यह चाकुलिया की धरती पर पहली बार महामहिम राज्यपाल प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आ रही है यह पूरे चाकुलिया के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा की चाकुलिया प्रखंड के मैट्रिक जैक बोर्ड के प्रखंड टॉपर ग्यारसी को टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, राना गोप, पिंटु मल्लिक, बलराम दास आदि मौजूद थे।