निजाम खान
∆ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड -19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव संबंधी कार्यों का समीक्षात्मक बैठक आज समाहरणालय सभा कक्ष में संपन्न, बैठक में उपायुक्त ने दिए कई अहम दिशा निर्देश*
∆ *अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें, ताकि कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके – उपायुक्त*
∆ *प्रतिदिन कम से कम 200 सैंपल कलेक्ट कर जांच हेतु भेजें – उपायुक्त*
जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में आज दिनांक 21 जुलाई 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षात्मक बैठक में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के रोकथाम और इसके मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों और सावधानियों को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा आपदा प्रबंधन एवं अन्य के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जामताड़ा में अब तक किये गये कार्यों के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार से जानकारी लिया गया एवं उपायुक्त जामताड़ा द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे विभिन्न कोषांगों के कार्यों को जाना।
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना से सम्बंधित सभी कार्य इंसीडेंट कमांडर/प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को टोटल नंबर ऑफ कांन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनमें कितने टेस्ट किए गए इसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिन देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन/बफर जोन/आउट साइड कंटेन्मेंट जोन/एपिक सेंटर में सभी दिशा निर्देशों का समुचित अनुपालन हो इसका ध्यान संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि जामताड़ा में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किस तरह से प्रयास किये जा रहे हैं इसका प्रतिवेदन दे। संबंधित पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें। किसी भी हालत में Covid 19 का प्रसार ना हो।
महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत दुबे द्वारा बताया गया कि अभी जामताड़ा में कुल 18 संक्रमित पॉजिटिव मरीज है। आरटीपीसीआर के तहत 2607 टेस्ट के लिए भेजा गया जिसमें से 866 रिपोर्ट आना बाकी हैं।1300 ट्रुनेट से चेक किया गया है।
*उपायुक्त जामताड़ा द्वारा निर्देश दिया गया है की प्रतिदिन 200 सैंपल कलैक्शन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा से टेस्टिंग हो।*
उपायुक्त द्वारा अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जाना गया साथ ही पूछा गया कि किस इंस्ट्रूमेंट की आवश्यकता है। वहीं कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। उपायुक्त जामताड़ा ने कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा मिहिजाम को निर्देश दिया है कि वह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी में सप्ताह में 2 दिन फॉगिंग अवश्य कराएं। कचड़ा का उठाव ससमय हो इसे सुनिश्चित करें।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आपदा प्रबंधन के तहत या अन्य माध्यम से कहां कहां खर्च हुआ है उसका प्रतिवेदन दें। साथ ही वर्तमान में उपलब्ध फंड की वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।
प्रवासी मजदूर के बारे में उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जानकारी दी गई साथ ही सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं ताकि उसे भुखमरी का सामना ना करना पड़े। जामताड़ा जिला में प्रवासी मजदूरों की कुल संख्या 8543 है।
*कांगोई चेकपोस्ट में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करवाना आवश्यक है ताकि बंगाल से प्रवेश कर रहे अनावश्यक लोगों को जामताड़ा जिला में प्रवेश से रोका जा सके।*
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उपायुक्त जामताड़ा ने निर्देश दिया है कि मिहिजाम बॉर्डर में सरकार के दिए हुए निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं ताकि बंगाल से अनावश्यक लोगों का आवागमन रोका जा सके। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जामताड़ा से सटे बंगाल के जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, इसके रोकथाम हेतु मिहिजाम चेक पोस्ट में अनावश्यक लोगों को रोका जाय ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।साथ ही अन्य संबंधित कार्य के बारे में जानकारी ली गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एस के मिश्रा, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।