मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह
प्रखंड क्षेत्र में लगातार फैल रही मवेशियों में खुरहा बिमारी से पशुपालक दहशत के माहौल में जी रहे हैं।कस्टोली गांव के पशुपालक कपिलदेव महतो का 5 ,मुकेश कुमार का 1,श्री महतों का 1,जगदीश महतों का 1 मवेशी खुरहा बिमारी के चपेट में आने से मौत हो गया।उसी गांव में दर्जनों मवेशी बिमारी से ग्रसित हैं।कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों,किसान नेता बैधनाथ महतों ने कहा कि पशुचिकित्सालय रहने के बाद भी इस बिमारी से बचाव के लिये टीका करण नहीं किया जा रहा हैं।जबकि सरकार द्वारा लगातार मवेशियों के विभिन्न बिमारी से बचाव के लिये पशुपालक के घर-घर जाकर टीका करण करने की घोषणा की जा रही हैं बावजूद पशु विभाग के पदाधिकारी इसे सर जमी पर उतारने के लिए विफल साबित हो रहें हैं।उक्त किसान,नेता ने कहा कि अगर शीघ्र ही हर क्षेत्र में इस बिमारी से बचाव के लिये टीका करण अभियान नहीं चलाया गया तो विवश होकर अनिश्चित कालीन आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे।