नई दिल्ली: अंडर -20 विश्व चैंपियन भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में चल रही पोजनेन ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला 200 मीटर दौड़ जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. हिमा ने यह दौड़ 23.10 सेकेंड में पूरी की जबकि भारत के ही वीके विस्मय ने पोलैंड की इगा बोमगार्ट वितान को पछाड़कर 23.75 सेकेंड में दौड़ पूरी की और कांस्य पदक जीता.प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ के राष्ट्रीय रिकॉर्ड घारक मोहम्मद अनस पुरुष 200 मीटर में 20.75 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक हासिल किया जबकि निर्मल नोह टॉम ने 21.30 सेकेंड में दौड़ पूरी की और वह पांचवें स्थान पर रहे.पुरुष 400 मीटर में केएस जीवन ने 47.25 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता जबकि कुन्हू मोहम्मद 47.48 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पांचवें स्थान पर रहे.