भगवानपुर बेगूसराय :तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव के वार्ड नम्बर 8 में किरीब 60 वर्षीय रामसागर साह के आम के पेड़ से गिर जाने से इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि रामसागर साह किरीब सुबह 9 बजे अपने गाछी में आम तोड़ने पेड़ पर चढे थे इसी क्रम में पेड़ से गिर गए जिन्हें उनके परिजन द्वारा इलाज के लिए तेघरा ले जाया गया । वहाँ रेफर कर देने के बाद लाइफ लाइन अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से मृतक राम सागर साह के परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक की पत्नी शकुंतला देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है ।रामसागर को तीन पुत्र है गंगाघर ,विजय, अजय जिसमे से दी पुत्र गांव में ही है एक पुत्र बाहर रहते हैं । इधर घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रणव भारती पहुँच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।वही तेयाय ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।