* आज दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में पेट्रोल पंपों के डीलर के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के उपयोग पर्याप्त मात्रा में इंधन डीजल/पेट्रोल अपने-अपने पेट्रोल पंप में भंडारित करने संबंधी बैठक की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के पहले निर्वाचन के दिन इंधन पेट्रोल/ डीजल में पर्याप्त मात्रा में ससमय व्यवस्था कर ले। जिससे कि कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि रूट चार्ट के अनुरूप बसों को संबंधित पेट्रोल पंप से टैगिंग करने की सूची वाहन कोषांग दौरा उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेटा सहित पेट्रोल पंप के पदाधिकारी मौजूद थे।
पेट्रोल पंप के डीलरों से उपायुक्त गणेश ने किया बैठक
Previous Articleझारखण्ड विधनसभा आम चुनाव के निमित निर्वाचन संबंधी कार्यो के निष्पादन हेतु कोषांगो का हुआ गठन
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद