पूर्व में कोविड-19 जांच करा चुके लोग फोन में आ रहे मैसेज से ना हों परेशान, ICMR पोर्टल पर डाटा इंट्री के क्रम में आ रहे मैसेज
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोविड-19 के तहत जितने भी टेस्टिंग किए जा रहे हैं, उनका डाटा ICMR के पोर्टल में इंट्री किया जाना अनिवार्य है। अत्यधिक कार्यों की वजह से कुछ मामलों का ICMR के पोर्टल पर ससमय इंट्री नहीं किया जा सका। सरकार के निर्देशानुसार सभी डाटा का इंट्री जल्द से जल्द ICMR के पोर्टल पर करना है। ICMR पोर्टल पर पुराने मामले का डाटा इंट्री के क्रम में आईडी जेनरेट हो रहा है जिससे पूर्व में टेस्टिंग करा चुके व्यक्ति के मोबाइल में मैसेज आ रहा है जिसके कारण लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सिविल सर्जन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जितने भी लोगों ने कई दिन पूर्व में टेस्टिंग कराया था और वर्तमान में डाटा इंट्री के क्रम में उनके मोबाइल पर मैसेज आ रहा है तो वे भ्रम में ना रहें तथा भयभीत ना हों। यह डाटा इंट्री के प्रक्रिया के अंतर्गत है।