उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना : पुर्व मघ्य रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक पटना के पनाश होटल सभागार में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पुर्व मघ्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। बैठक में पुर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनवाद, दीनदयाल उपाध्याय, मुगलसराय मंडल के डीआरएम,वरीय रेल अघीक्षण अभियन्ता, वाणिज्य प्रबंधक सहित वरीय रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में सांसद रामनाथ ठाकुर,अजय निषाद,रामादेवी,छेदी पासवान, कौशलेंद्र कुमार सहित जेड आर यू सीसी के सदस्यों ने भाग लिया।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि सह जेड आर यू सी सी सदस्य अमरेंद्र कुमार अमर ने बेगूसराय एवं बरौनी को शीघ्र मांडल स्टेशन की घोषित श्रेणी के अनुरूप शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने, मंझौल ऊपरी पुल पथ को मरम्मती कर भाड़ी वाहनों के लिए परिचालन शुरू करने, बछवारा,दिनकर नगर, चकिया,सलौना, गढ़पुरा,लखमिनियां, साहेबपुर कमाल स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास, पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का बेगूसराय तक विस्तार, राजरानी एक्सप्रेस का वाईपास में ठहराव, राजधानी एक्सप्रेस, द्वारिका घाम, गरीब नवाज एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रान्ति,डिव्रूगढ़ चंडीगढ़ ट्रेनों का बेगूसराय में ठहराव की जोरदार मांग रखी गई।
अमरेन्द्र कुमार अमर ने वछवाड़ा,गढहारा, बेगूसराय के रेलवे भूमि के व्यवसायिक उपयोग, मुंगेर पुल से भागलपुर, हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने,बरोनी-हसनपुर रेलमार्ग पर काम शुरू करने की मांग रखी।
महाप्रबंधक ने बेगूसराय के औद्योगिक महत्व को देखते हुए बेगूसराय तथा बरौनी स्टेशनों के जल्द आघुनिकीकरण तथा मांगों के आधार पर उच्च अधिकारियों की टीम भेजकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
पुर्व मघ्य रेलवे के उपमहाप्रबंधक नीतीन कुमार ने बैठक का संचालन किया।सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर रेलवे ने सम्मानित किया।