संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर/ रोसड़ा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख राजन कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह पर गांव की नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। बता दें कि सोमवार को पीड़िता के भाई ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ उक्त आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई थी। स्थानीय बेवपोर्टल के कुछ पत्रकारों ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठाया तो रोसड़ा के एसडीपीओ शहरयार अख्तर ने इसे संज्ञान लिया।
मामला संज्ञान में आते ही पीड़िता को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। महिला पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता का बयान लिया। जिसके बाद पीड़िता के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी दिन-भर छापेमारी करती रही लेकिन वह छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया।पीड़िता के भाई का बताना है की आरोपी राजा सिंह दबंग प्रवृत्ति का है। इस मामले को दबाने के लिए उसके परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था वहीं पैसो के बल पर भी मुंह बंद कराने की कोशिश की गई। लेकिन उसने कुछ स्थानीय पत्रकारों की मदद से पुलिस तक मामले को पहुंचाया, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर में मां और भाई के साथ रहती है। वर्षों पहले उसके पिता की ट्रेन में कटकर मौत हो गई थी।