पूर्वी सिंहभूम,गोबिन्दपुर मंडल स्थित राहरगोर व यशोदा मंदिर प्रांगण में हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जी का भब्य स्वागत
कोरोना काल मे कुणाल जी के कार्य को देखते हुए हुआ भब्य स्वागत
पूरे झारखंड कोरोना महामीर के चपेट में आ चुका है ऐसे में लोगो को रोजगार नही मिल पा रहा है। इसको देखते हुए गरीब असहाय परिवार को *पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी* जी के द्वारा उनके घर तक लगातार खाद्य सामग्री, मास्क, सेनिटीज़र का वितरण किये है। इसको देखते हुए आज पूर्वी सिंहभूम के *गोबिन्दपुर मंडल* स्थित राहरगोर व यशोदा मंदिर प्रांगण में मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता द्वारा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशेष रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिमल बैठा,सोनू श्रीवास्तव, राजू प्रशाद,अर्जुन कुमार,अजय कुमार सिन्हा, रामिकाल सिंह, अजय गुप्ता मुन्ना सिंह, प्रिंस कुमार,सन्यासी,नवल किशोर,मनोज कुमार,जगन्नाथ राव समेत अन्य उपस्थित रहे।।