करमाटांर(जामताड़ा): करमाटांड़ मुख्यालय से सियाटांड़ होते हुए जामताड़ा जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क भारी बारिश के कारण पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनों गांव प्रभावित हो गए हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ गांव नहीं बाजार आ सकते हैं और ना ही प्रखंड मुख्यालय जा सकते हैं ।पुल निर्माण आज से 20 से 25 वर्ष पूर्व निर्माण हुआ था विभाग की उदासीनता के कारण आज तक पूर्व मर्वती को लेकर किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया और गुरुवार को भारी बारिश होने के कारण पानी का बहाव इतना तेज था की दो नीव को तेज बहाव ने हिला दिया और पुल का ऊपरी सतह दब गया एक मात्र सड़क रहने के कारण स्थानीय लोगों ने यातायात बंद नहीं किया थाना प्रभारी राम शरीफ तिवारी ने स्थल पर पहुंचकर लोगों का आना जाना बंद करवाया।