जयपुर: राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से पैक की जा रही नकली सीमेंट बनाने के गोदामों पर छापे मारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.पुलिस ने तलाशी के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली और भरे हुए कट्टे, सीमेंट भरने की कुप्पी,छानने की मशीन, कांटा, नकली और घटिया स्तर की सामग्री जब्त की गोदाम को सील कर दिया गया है.पुलिस उपायुक्त पश्चिम कावेन्द्र सागर ने बताया कि गत कुछ समय से जयपुर शहर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. जिसके चलते मुखबिर से सूचना मिली थी कि पश्चिम जिले में अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से नकली सीमेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है.इस पर एक पुलिस टीम का गठन कर निगरानी रखी गई. इसी दौरान गोकुलपुरा एवं किशोरपुरा हाथोज के आसपास बने दो सीमेन्ट के गोदामों में नकली व मिलावटी सीमेन्ट को अल्ट्राटेक सीमेन्ट के बैग्स में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था.इस पर पुलिस ने अल्ट्राटेक कम्पनी के लीगल डिपार्टमेंट से जुडे अधिकारी महेश मुखिया एवं नितिन ठाकरे से सम्पर्क किया और उनकी मौजूदगी में गोकुलपुरा और किशोरपुरा, हाथोज़ स्थित दो सीमेन्ट के गोदामों पर तलाशी ली गई तो अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली और भरे हुए कट्टे, सीमेंट भरने की कुप्पी, छानने की मशीन, कांटा, नकली और घटिया स्तर की सामग्री मिली. जिसे असली सीमेन्ट बता कर बाजार में बेचा जा रहा था. पुलिस ने सैम्पल लेकर गोदामों को सील कर दिया है. दोनों गोदामों के मालिक कार्रवाई के दौरान फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है.