देर रात चेकपोस्ट का निरीक्षण करते स्वयं सरायकेला खरसावां के एसपी मोहम्मद अर्शी
सरायकेला खरसावां जिले के नए पुलिस अधीक्षक मो• अर्शी ने देर रात कोविड-19 के मध्य नजर लगाए गए चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया| सूत्रों के अनुसार वैसे कुछ चेक पोस्ट जहां पर खामियां पाई गई और पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट वहां से नदारद मिले एसपी ने सभी पर कार्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई का आदेश दिया है| नए एसपी मो• अर्शी ने अपने योगदान के दिन से ही लगातार पूरे जिले में सभी चेकपोस्ट तथा सरकार के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जितने भी सरकारी सुविधा मुहैया कराए जा रहे हैं वैसे सभी कार्यों का निरीक्षण स्वयं अपने स्तर से प्रत्येक दिन कर रहे हैं|