पुलिस अधीक्षक(नगर) एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने विभिन्न चेक नाकों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर :कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर आवश्यक सावधानिया बरती जा रही हैं। इसी क्रम में अंतर्रजीला, अंतर्राज्यीय एवं जिला अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर हर आवागमन पर सघन निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक(नगर) श्री सुभाष चंद्र जाट एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार द्वारा जमशेदपुर शहर अंतर्गत खरकई ब्रिज, सोनारी एवं मानगो पुल स्थित चेक नाकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना आवश्यक काम के सड़क पर निकले लगभग 70 लोगों को पकड़ा गया जिनपर इंसिडेंट कमांडर द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। चेकिंग के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सभी नागरिकों को मास्क का प्रयोग करने की बात कही गई। साथ ही अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी गई। चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए जांच पड़ताल एवं मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग की बात कही गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करायें। नियमित मास्क का प्रयोग स्वंय करें तथा सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहें हैं या नहीं इसकी भी जांच करें। निरीक्षण के अवसर पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, डीएसपी सीसीआर श्री अरविंद कुमार उपस्थित रहे।