पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में एक मासूम से क्रूरता भरा व्यवहार करने का मामला सामने आया है, यहां एक दिव्यांग मामा ने अपने 5 साल के मासूम भांजे को तालिबानी सजा दे डाली. मामा ने मासूम के दोनों हाथों को बांधकर उसको जंजीर और ताले से बेरहमी से जकड़ दिया है. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के वाद पुलिस हरकत में आई और मामले मे जांच पड़ताल कर रही है.
यह दिल दहला देने वाली तस्वीरें पीलीभीत के सदर थाने के मोहल्ला आवास विकास की हैं. तस्वीरों में रिक्शे पर बैठा दिव्यांग शख्स का नाम वसीम है. जोकि अपनी ट्राई साईकिल पर पान-मसाले बेचने का काम करता है. वसीम अपने साथ अपने 5 साल के मासूम भांजे वारिस को लेकर आया था, कुछ देर बाद वसीम ने मासूम को अपनी ट्राई साइकिल में जंजीर और ताले से बांध दिया यही नहीं वसीम ने मासूम के दोनो हाथों को भी कसके जकड़ रखे थे. निर्दयी मामा ने यह सब सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह सड़क पर पत्थर चला रहा था और वह बार-बार उसको रोकने के लिए अपने साईकिल से उतर नहीं सकता था.
मासूम को दी गई इस तालीबानी सजा का किसी राहगीर ने विडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया, विडियो वायरल होने के बाद लोगा में भी काफी आक्रोश है और लोग कह रहे है कि यह होते है कंस मामा. फिलहाल ये वायरल तवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो भी इन तस्वीरों को देख रहा है वह निर्दयी मामा को जम कर कोस रहा है.