*पीडब्लूडी के आइकॉन का होगा चयन…*
आज दिनांक -14/11/2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- उपायुक्त श्री गणेश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 के निमित्त पीडब्ल्यूडी मतदाता हेतु पोलिंग स्टेशन वाइज माइक्रो प्लान और एएमएफ की जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक की गई। जिसमें पीडब्ल्यूडी आम चुनाव2019 मतदाताओं के लिए रैंप बनाई गई है तो सही बनाया गया है या नहीं इसकी जांच करने के संदर्भ में कहा गया। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने के लिए दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि वितरण एवं साइन – एच पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया।
*दिव्यांग जनों के लिए कोई कठिनाई ना हो उसके लिए उचित व्यवस्था पर दिया जा रहा है ध्यान*
दिव्यांग जनों को बूथ पर पहुंचने के लिए व्हील चेयर, पीने योग्य पानी का उचित ऊंचाई पर स्थित होना, उपयोगयुक्त शौचालय एवं अन्य महत्वपूर्ण चीजों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा दिव्यांग जनों को वास्तविक मतदाता के दिन कोई भी कठिनाई ना हो। इसके लिए वाहन भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
*दृष्टिहीन मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए सेविका करेंगी सहायता*
दृष्टिहीन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए सेविका, सहिया, बीएलओ आदि को मदद करेंगी। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि पीडब्ल्यूडी के मतदाताओं का अलग से सूची तैयार किया जाए। जिससे दिव्यांग जनों की संख्या का पता रहे एवं उनको व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
*मास्टर ट्रेनरों द्वारा विद्यालय, इंस्टिट्यूट एवं अन्य जगहों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा*
उपायुक्त ने यह भी कहा कि मास्टर ट्रेनर विद्यालय इंस्टीट्यूट एवं अन्य जगहों पर प्रशिक्षण कार्यशाला करते रहे एवं जारी रखते हुए वीवीपैट एवं ईवीएम के प्रति आम लोगों को जागरूक करें। इस बार विधानसभा चुनाव में 81 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है।
दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को फॉर्म -12डी उपलब्ध कराई गई है। जिससे वह घर बैठे ही अपने चुनीदा उम्मीदवार को को वोट देकर डाकघर या आरओ के दे सकते हैं ।
उपायुक्त ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सीडीपीओ के साथ बैठक कर आपस में समन्वय बनाकर कार्य को किया जाए। इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, सीएस श्रीमती आशा एक्का, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, सीडीपीओ, मास्टर ट्रेनर, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।