लाभूकों को नोटीस थमाते बीडीओ।
निजाम खान
नारायणपुर: बुधवार को जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक निरीक्षण किया। वित्तीय वर्ष 2019 -20 में 93 प्रतिशत लाभुकों को पहली किस्त की राशि भुगतान कर दिया गया। इसके बाद भी लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य को आरंभ नहीं करने पर बीडीओ द्वारा लाभुकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमें 10 दिन के अंतराल में कार्य को आरंभ करने का आदेश दिया गया है। साथ ही संबंधित पंचायत सचिव एवं स्वयं सेवक को प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाने निर्देश दिया गया। ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बीडीओ ने आगामी झारखंड विधानसभा 2019 के सफल संचालन हेतु टोपाटांड़ और शहरपुर पंचायत में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । जिसमें शौचालय, पीने का पानी, बिजली , रैंप आदि की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया । ताकि चुनाव के समय बुनादी सुविधा को लेकर कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक तापस लायक, पंचायत सचिव, स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।