कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार सरकार के मद्द निषेध कानून को सख्ती से पालन करवाने का हर सम्भव प्रयास सिंघीया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल कर रहे है।शराब बेचने वाले कारोबारी से लेकर शराब पीने वाले तक कई लोगो को गिरफ्तार कर शालाखे के अंदर बन्द करवाने का काम किया है ।पीपरा घाट से भी एक व्यकि को शराब पीकर उत्पाद मचाने के मामले में हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाएं तो जांच में शराब पीने का पुष्टि होने पर उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर जेल भेज दिए उक्त शराबी की पहचान पिपराघाट के दिनेश मुखिया के पुत्र धर्मेंद्र मुखिया के रूप में की गई है