पान सिगरेट गुटका तंबाकू की दुकानों पर छापेमारी एफ आई आर दर्ज कर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर :- झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण से परेशान अस्पताल कही मरीजो को बेड नही तो कई जिलों में घर में ही अपने मरीज का कर रहे इलाज। इसी परेशानी को समाप्त करने के लिए जमशेदपुर में जमीनी स्तर पर हुई कारवाई। जिला के कई क्षेत्रों में गुटखा सिगरेट पान तमाकू बिक्रेताओं के दुकानों पर छापामारी कर कई दुकानदार को हिरासत में लेकर जे एन एस सी के अधिकारी ने कहा F I R के साथ होगी फाइन।
भारत के मानचित्र में झारखंड भौगोलिक और आबादी के दृष्टिकोन से बहुत छोटा राज्य है जहा मेहनत कर मजदूर के साथ अनाज उपजाने वाले किसान की बहुताय है मगर विश्व की पूरी धरती पर मौत का तंडव करने वाली covid 19 झारखंड में धीरे धीरे अपना पैर इस कदर पसार रही है की कोरोना मरीजो का आंकड़ा सूबे में 23 हजार पार कर चुकी है। जिसमे राज्य भर में मौतों की संख्या 250 के करीब पहुच चुकी है जो चिंता का सबसे बड़ा बिषय बन चुका है। ऐसे में राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले वार कई तरह की करवाई भी चल रही जिसके आलोक में जमशेदपुर में अक्षेस ने कारवाई करते हुई साकची,बिस्टुपुर,मानगो और कई क्षेत्रो में गुटखा,पानमसाला,और सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ जो राज्य में संक्रमण को देखते हुए पूरी तरह प्रतिबंधित है। उधर प्रतिबंध लगाने के लिए जेएनएससी के द्वारा दुकानों में छापामारी किया गया जहा कई थैलों में गुटखा के साथ सिगरेट बरमाद किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए अक्षेस सिटी चीफ रवि कुमार ने बताया मना करने के वावजूद यह दुकानदार नही मान रहे थे इस कारण कड़ी करवाई करते हुए दुकानों से प्रतिबंधित पदार्थ बरमाद किया गया जिस पर fir के साथ फाइन भी किया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पान सिगरेट गुटका तंबाकू की दुकानों पर छापेमारी एफ आई आर दर्ज कर होगी कार्रवाई
Previous Articleइलाज के लिए जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पूर्व सैनिक को डॉ एच. हेंब्रम ने अस्पताल आने से मना किया
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद